जनपद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमजन से प्राप्त शिकायतों और समस्याओं की जनसुनवाई की गई। इस अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी गईं और उनके त्वरित, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान विशेष रूप से राजस्व से संबंधित शिकायतों के प्रभावी निस्तारण के लिए पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें गठित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि सभी मामलों का समाधान समयबद्ध एवं निष्पक्ष तरीके से किया जाए ताकि आम जनता को शीघ्र राहत मिल सके।